केदारपुरी के क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ के कपाट बंद

Last Updated 22 Oct 2014 03:02:52 PM IST

भगवान केदारनाथ के अग्रणी वीर भगवान भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद बंद कर दिए गए हैं.


भैरवनाथ के कपाट बंद (फाइल फोटो)

अब छह माह की पूजा अर्चना ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में की जाएगी. केदारपुरी के क्षेत्ररक्षक भैरवनाथ के कपाट मंगलवार को पूजा-अर्चना व विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिये मंदिर समिति के अधिकारी-कर्मचारी, हक-हकूकधारियों एवं तीर्थ पुरोहितों की मौजूदगी में बंद कर दिये गए.

विदित हो कि कई दशकों से चली आ रही परंपरा के अनुसार भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने से पूर्व आने वाले शनिवार या मंगलवार को केदारपुरी के क्षेत्ररक्षक भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिये बंद कर दिये जाते थे.

इस मौके पर कार्याधिकारी अनिल शर्मा, प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग, राजेन्द्र शर्मा, ओम प्रकाश तिवारी, पुरु षोत्तम तिवारी, कमलचन्द्र शुक्ला, योगेश कर्नाटकी, रमेश सेमवाल, गिरीश तिवारी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment