सेना भर्ती रैली : भर्ती में फूला दून और हरिद्वार का दम

Last Updated 16 Oct 2014 05:03:53 AM IST

सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन द्वारा गढ़ी कैंट स्थित बीरपुर स्टेडियम में चल रही भर्ती रैली में बुधवार को देहरादून और हरिद्वार जिले के युवाओं ने शिरकत की.


भर्ती रैली में भाग ले रहे युवाओं के दस्तावेजों की जांच करते हुए सेना के जवान.

दोनों जनपदों के युवाओं के लिए सोल्जर जनरल डय़ूटी, जनरल डय़ूटी क्लर्क और जनरल डय़ूटी टेक्निकल शाखा के लिए भर्ती रैली हुई.

भर्ती रैली में दोनों जनपदों के 7,063 युवाओं ने भाग लिया. शारीरिक दक्षता में केवल 339 युवा पास हो सके.

शारीरिक दक्षता में खरे उतरे युवाओं का मेडिकल बृहस्पतिवार को होगा. पर्वतीय जिलों की अपेक्षा देहरादून व हरिद्वार के युवा शारीरिक दक्षता में फिसड्डी साबित हुए.

युवाओं की लंबाई और सीने की चौड़ाई तो भर्ती के मापदंड के अनुरूप ठीक रही मगर एक मील की दौड़ में करीब 70 फीसद युवा बाहर हो गए.

गत 11 अक्टूबर से आयोजित भर्ती रैली में उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून व हरिद्वार के कुल 33 544 युवा भाग्य आजमा चुके हैं. शारीरिक मापदंड की कसौटी पर सिर्फ 1910 युवा खरे उतरे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment