उत्तराखंड में शुरू हुआ नया सामुदायिक रेडियो

Last Updated 21 Sep 2014 08:20:38 PM IST

उत्तराखंड में आपदा संभावित रूद्रप्रयाग के 200 दूरवर्ती गांवों के दो लाख लोगों को सूचना देने के लिए एक नया सामुदायिक रेडियो शुरू हुआ.


सामुदायिक रेडियो

सेनागादसारी गांव में स्थापित सामुदायिक रेडियो पीपुल्स पावर कलेक्टिव और मंदाकिनी की आवाज संयुक्त उपक्रम है.

यह जानकारी पीपीसी की संस्थापक और परियोजना में शामिल सविता थॉमस ने दी.

उन्होंने कहा कि इसे स्थानीय समुदाय द्वारा संचालित किया जाएगा और केंद्र ने पिछले वर्ष दिसम्बर में इसे प्रसारण अधिकार दे दिए थे.

थॉमस ने कहा कि सामुदायिक रेडियो पर स्थानीय गढ़वाली बोली में स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, आजीविका, आपदा प्रबंधन और महिला सशक्तीकरण पर आधारित कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment