खस्ताहाल स्कूली इमारत पर उत्तराखंड सरकार को एनएचआरसी का नोटिस

Last Updated 18 Sep 2014 11:30:44 PM IST

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा, ‘‘अगर खबर की सामग्री सही है तो इसने स्कूली बच्चों के मानवाधिकार हनन के गंभीर मुद्दे को उठाया है.’’


उत्तराखंड सरकार को एनएचआरसी का नोटिस (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्कूल इमारतों के जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने के कारण कक्षाओं में छात्रों को हेलमेट पहनने पर मजबूर किए जाने की खबरों पर उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया है.

एनएचआरसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आयोग ने मीडिया की एक खबर का स्वत: संज्ञान लिया है कि छात्रों को कक्षाओं में हेलमेट पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है ताकि वे उत्तराखंड में देहरादून से 25 किलोमीटर दूर दूधली गांव में एक जीर्ण-शीर्ण स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने के दौरान खुद को बचा सकें.

आयोग ने कहा, ‘‘कथित तौर पर छत से प्लास्टर गिरने पर हाल में कई छात्र घायल हुए थे. इसलिए, माता-पिता ने अपने बच्चों को हेलमेट प्रदान किया.’’

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग के सचिव और देहरादून के जिलाधिकारी को नोटिस जारी किया गया है और दो सप्ताह के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment