उत्तराखंड में गुलदार से लड़ने वाली 'शेरनी' के लिए एक लाख रुपये इनाम की घोषणा

Last Updated 27 Aug 2014 03:15:28 PM IST

गुलदार से शेरनी की तरह लड़ने वाली कमला नेगी को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उसकी वीरता के लिए एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.


Harish Rawat (file photo)

देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों गुलदार से शेरनी की तरह लड़ने वाली कमला नेगी के इलाज कर खर्च होने वाली धनराशि भी प्रदेश सरकार वहन करेगी.

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि सेम कोटी गांव की कमला नेगी ने हिम्मत न हार गुलदार का सामना किया और गुलदार को ढेर कर अपनी जान बचाई.

यह वास्तव में यह पहाड़ की नारी की वीरता है.

उन्होंने कमला की इस वीरता के लिए उसे एक लाख रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि कमला के इलाज पर जो भी खर्च आएगा, वह प्रदेश सरकार वहन करेगी. साथ ही इलाज के लिए उसे जहां भी ले जाना पड़े उसमें कोई कोताही न बरती जाए.

गोरतलब है कि उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में एक जांबाज महिला ने अपने ऊपर हमला करने वाले तेंदुए के साथ संघर्ष कर उसे मौत के घाट उतार दिया. हालांकि इस घटना में वह खुद भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

जांबाज महिला ने तेंदुए को मार गिराया



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment