उत्तराखंड में गुलदार ने महिला तो शिकारी ने गुलदार को मार डाला

Last Updated 24 Aug 2014 05:36:07 PM IST

उत्तराखंड में पट्टी ग्यारहगांव के ग्राम पंचायत मुंडती आली में गांव के समीप ही घास लेने गई महिला को गुलदार ने मार डाला.


Guldar (file photo)

शनिवार देर शाम शिकारी दल ने इस गुलदार को घटनास्थल पर ही मार गिराया. ग्राम पंचायत मुंडती आली की सोबनी देवी (22) पत्नी लक्ष्मण सिह बिष्ट अपनी जेठानी के साथ गांव के समीप छाडा गदेरा नामेतोक में घास लेने गई थी. जब वह घास काट ही रही थी, तभी घात लगाये गुलदार ने उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

उसकी जेठानी ने इस मामले की खबर ग्रामीणों को दी जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो गुलदार मृतका को झाड़ियों में खींचकर ले गया.

मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों के साथ ही चिकित्सकों की टीम ने मृतका का पीएम किया और शव परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से विभाग को गुलदार को मारने की अनुमति मिल गई जिसके बाद शिकारी दल ने घटनास्थल पर डेरा डाल लिया.

शाम साढ़े सात बजे शिकारी गंभीर सिंह भंडारी व उनके साथियों ने इस गुलदार को डाला. वन क्षेत्राधिकारी केएस भंडारी ने गुलदार के मारे जाने की पुष्टि की. पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह, पुरु षोत्तम सिह भंडारी शक्तिलाल शाह, सोहनलाल परोपकारी, अब्बल चौधरी आदि लोगों ने विभाग से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment