देहरादून के शैलेंद्र सिंह ने किया पीसीएस टॉप

Last Updated 24 Aug 2014 05:34:27 PM IST

देहरादून के शैलेंद्र सिंह ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2010 में टॉप किया है.


Uttarakhand Public Service Commission (file photo)

शैलेंद्र सिंह जीआईसी में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा जयवर्धन सिंह को दूसरा स्थान हासिल हुआ है.

उधर, महिला वर्ग में मुक्ता मिश्रा टॉपर रही हैं. परीक्षा परिणाम में कुल 213 अधिकारी सफल घोषित किये गये हैं. इस तरह शिक्षा विभाग को सर्वाधिक 84 अफसर मिले हैं. पहले 19 सफल अभ्यर्थियों का चयन डिप्टी कलेक्टर के लिए हुआ है.

मेरिट सूची में वैभव गुप्ता तीसरे और मुक्ता मिश्रा ओवरआल चौथे स्थान पर रहे.इसके अलावा योगेंद्र सिंह, कौस्तुभ मिश्रा, युक्ता मिश्रा, कृष्णनाथ गोस्वामी, स्मृता परमार और दयानंद सरस्वती पहले दस स्थानों में शामिल हैं.

राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय की ओर से जारी मेरिट के मुताबिक 19 अभ्यर्थियों का चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर, पांच का पुलिस उपाधीक्षक, 11 का वित्त अधिकारी, एक सहायक श्रमायुक्त, 20 सहायक वाणिज्यकर आयुक्त, दो अभ्यर्थी कृषि सेवा श्रेणी-2 (पौध संरक्षण), छह अभ्यर्थी कृषि सेवा श्रेणी-2 (अभियंत्रण), दो अभ्यर्थी कृषि सेवा श्रेणी-2 (विकास शाखा), एक अभ्यर्थी कृषि सेवा श्रेणी-2 (वनस्पति शाखा), छह उद्यान विकास शाखा, दो सहायक निदेशक मत्स्य, 84 अभ्यर्थी उप प्रधानाचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता, सहायक निदेशक , विधि अधिकारी व उपसचिव पद पर, छह जिला प्रोबेशन अधिकारी, दो जिला सूचना अधिकारी, 45 वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं.

गौरतलब है कि पीसीएस की प्राथमिक व मुख्य परीक्षा 28 दिसंबर 2012 से 20 जनवरी 2013 तक हुई थी. जिसके बाद इसी साल चार मार्च से 13 मार्च व 30 जून से 1 जुलाई तक साक्षात्कार हुए थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment