बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुला

Last Updated 23 Jul 2014 05:34:15 AM IST

आखिरकार बीआरओ ने मंगलवार को बदरीनाथ हाईवे को शुरू करने में सफलता हासिल कर ही ली.


बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुला

बेनाकुली में 100 मीटर सड़क ध्वस्त होने से पिछले कई दिनों से हाईवे बाधित था.

मंगलवार दोपहर से इस हाईवे पर छोटे वाहनों का बदरीनाथ तक आवागमन शुरू हो गया है.

बीआरओ की 21वीं टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल निलेश चंदाराना का कहना है कि मौसम ने साथ दिया तो अगले एक-दो दिनों में बेनाकुली में बड़े वाहनों के लिए भी मार्ग खोल दिया जाएगा.

भारी वर्षा के चलते बदरीनाथ हाईवे खीरों घाटी से आए मलबे के अलकनंदा में भर जाने के कारण हनुमानचट्टी व लामबगड़ के बीच बेनाकुली में मार्ग करीब सौ मीटर ध्वस्त हो गया था.

इस मार्ग के ध्वस्त होने के कारण बदरीनाथ की आवाजाही ठप होकर रह गई थी. क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा व अलकनंदा के निरंतर उफान पर होने के कारण बीआरओ इस अवरुद्ध हाईवे को खोल नहीं पा रहा था. सोमवार को जैसे ही मौसम अनुकूल हुआ तो बीआरओ ने ध्वस्त मार्ग को ठीक करने का काम शुरू किया.

मंगलवार दोपहर को बीआरओ सफल हो गया. बीआरओ कमांडर चंदाराना ने कहा कि लामबगड़ सहित अन्य भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मशीनों तथा मजदूरों को तैनात किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment