उत्तराखंड में बारिश ने बिगाड़े हालात

Last Updated 13 Jul 2014 05:32:14 AM IST

शनिवार सुबह हुई बारिश के कारण प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा रोक दी है.


कुंड-ऊखीमठ मोटरमार्ग पर मलबा हटाता जेसीबी.

रविवार को मौसम साफ होने पर ही प्रशासन यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति देगा.

सोनप्रयाग में 127 यात्री मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं.

शुक्रवार व शनिवार को केदारघाटी में हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

कालीमठ में एससी बस्ती को जोड़ने वाला लकड़ी का अस्थायी पुल कालीगंगा की तेज धाराओं में बह गया.

इस कारण आपदा पीड़ितों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

कुंड-ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्गों पर जगह-जगह मलबा आने से वाहनों की आवाजाही घंटों बाधित रही. मंदाकिनी, कालीगंगा, मधुगंगा व कागड़ागाड़ नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे बसे आपदा पीड़ितों में दहशत है.

शनिवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली.

भारी बारिश के कारण प्रशासन ने सोनप्रयाग में ही यात्रियों को रोक दिया. दोपहर तक मौसम के साफ न होने के कारण प्रशासन ने रिस्क न लेते हुए यात्रियों को केदारनाथ नहीं जाने दिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment