रेल बजट से उत्तराखंड की जनता निराश : कांग्रेस

Last Updated 09 Jul 2014 06:32:51 PM IST

उत्तराखण्ड कांग्रेस ने संसद में मोदी सरकार के पेश किये गये रेल बजट को प्रदेश की जनता के लिये घोर निराशाजनक बताया है.


उत्तराखण्ड कांग्रेस (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने कहा कि राज्य के लिये पहले से प्रस्तावित परियोजनाओं के लिये भी कोई प्रावधान नहीं किया गया.

रेलवे बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा, बुलेट या हाई स्पीड ट्रेन में तो उत्तराखंड का नंबर लगना दूर की बात है, राज्य के लिये पहले से प्रस्तावित और सर्वे कार्य पूर्ण हो चुकी रेल परियोजनाओं के लिये भी नये बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि केन्द्र में गठित भाजपा के नेत्त्व वाली राजग सरकार में पांच सांसदों का योगदान देने वाले उत्तराखण्ड की इस प्रकार की उपेक्षा से पूरे राज्य की जनता निराश है.

धस्माना ने कहा कि देहरादून कालसी एवं रिषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का सव्रे कार्य पूरा होने के बावजूद नये बजट में इन के लिए कोई बजटीय प्रावधान नहीं किया गया.

उन्होंने कहा कि राज्य को उम्मीद थी कि नयी हाई स्पीड ट्रेन मिलेगी किन्तु नौ नई घोषित हाई स्पीड ट्रेनों में राज्य का नम्बर नहीं लग पाया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment