केदारनाथ मंदिर तक रास्ता बनकर तैयार

Last Updated 22 Apr 2014 07:21:27 PM IST

स्पेशल टास्क फोर्स और एनआईएम की टीम सड़क बनाते हुए केदारनाथ मंदिर तक पहुंच गई है.


Kedarnath

फौरी तौर पर चलने लायक रास्ता बना दिया गया है. हालांकि रास्ते में जमी बर्फ को हटाने का काम अब भी जारी है. केदारपुरी में तीन- चार फुट बर्फ जमी है. बेस कैंप और धाम में मजदूरों और कर्मियों को बर्फ पिघलाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है.

एसटीएफ के कमांडर डीआईजी जीएस मतरेलिया और एनआईएम के प्रिंसिपल कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में मजदूर रास्ते से बर्फ हटाते हुए केदारनाथ तक पहुंच गये हैं. रामबाड़ा में लोक निर्माण विभाग ने पुल निर्माण के लिए एबटमेंट खड़े कर दिये हैं और उम्मीद है कि एक सप्ताह में पुल बनकर तैयार हो जाएगा.

एनआईएम के प्रिंसिपल के पीए मनोज सेमवाल ने बताया कि रामबाड़ा से केदारनाथ के बीच पैदल मार्ग को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही लिनचोली में एमआई-17 हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड का निर्माण कर दिया जाएगा. पिछले दो दिनों से मौसम साफ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment