आचार संहिता उल्लंघन पर आप का प्रचार वाहन सीज

Last Updated 21 Apr 2014 03:33:44 PM IST

उत्तराखंड के रुद्रपुर में नामांकन के दौरान समर्थकों को खाना खिलाए जाने के मामले में फंसे आप प्रत्याशी बल्ली सिंह चीमा की मुसीबतें बढ़ गई हैं.


Aam aadmi party

पुलिस ने अब प्रचार में लगे आप के एक वाहन को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सीज किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीओ सिटी राजीव मोहन दल बल के साथ शहर के इंदिरा चौक पर चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान आप पार्टी का एक प्रचार वाहन वहां से गुजर रहा था. पुलिस ने जब वाहन को रोककर अनुमति प्रमाण पत्र मांगा तो पता चला कि वाहन को एक ही लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति मिली हुई है, जबकि उस पर दो लाउड स्पीकर लगे हुए हैं.

इसके साथ ही वाहन पर नम्बर प्लेट भी मौजूद नहीं थी, जिस पर पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया.

गौरतलब है कि नामांकन के दिन आप प्रत्याशी ने सभा में समर्थकों को खाना खिलवाया था, जिसकी प्रशासन द्वारा वीडियो रिकार्डिग कराई गई थी, जिसके आधार पर आप प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment