उत्तराखंड में संविदा के आधार पर डाक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

Last Updated 20 Apr 2014 04:39:25 PM IST

उत्तराखंड में डाक्टरों की कमी पूरी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से संविदा के आधार पर डाक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है.


डाक्टरों की नियुक्ति (फाइल फोटो)

देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार हर मंगलवार को नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय में इंटरव्यू किए जा रहे हैं. अभी तक नौ डाक्टरों का इंटरव्यू हो चुका है. इनमें से चार डाक्टरों ने पहाड़ में सेवा देने के लिए हामी भरी है.

महानिदेशक स्वास्थ्य जीएस जोशी ने कहा कि इन चारों डाक्टरों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे.

गौरतलब है कि प्रदेश में डाक्टरों की भारी कमी है. खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में कई अस्पताल खाली हैं। पहाड़ चढ़ने के लिए डाक्टर राजी नहीं होते. पहाड़ में डाक्टरों की कमी पूरी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर साल संविदा पर डाक्टरों की नियुक्ति करता है. 28 फरवरी को पिछले साल नियुक्त सभी डाक्टरों की संविदा अवधि खत्म हो चुकी थी.

इसके बाद आचार संहिता लगने के कारण नये चिकित्सकों की नियुक्ति पर रोक लग गई.

स्वास्थ्य विभाग ने चुनाव आयोग से डाक्टरों की नियुक्ति के लिए विभाग को निर्देश दिये जाने की अपील की थी. चुनाव आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद विभाग की ओर से इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू कर दी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment