खूंडूरी, निशंक ने लोकसभा चुनाव का पर्चा भरा

Last Updated 18 Apr 2014 05:00:22 PM IST

भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी और डा. रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस के साकेत बहुगुणा समेत कुल 22 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.


दिग्गजों ने मैदान में ठोका खम

इसके अलावा प्रमुख नेताओं में टिहरी से मौजूदा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और अल्मोड़ा से अजय टम्टा ने भी भाजपा उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा. इसके साथ ही कांग्रेस के हरक सिंह रावत को छोड़कर कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के नामांकन का काम पूरा हो गया है.

शनिवार से शुरू हुए नामांकन प्रकिया के चौथे दिन गुरुवार को सर्वाधिक उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

राज्य निर्वाचन\"\" कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक चौथे दिन कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

इनमें टिहरी से पांच, पौड़ी , अल्मोड़ा से तीन, नैनीताल से तीन और हरिद्वार से सर्वाधिक आठ नामांकन दाखिल किये गये.

खास बात यह दिखी की गुरुवार को नामांकन करने वालों में निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या अधिक रही. अकेले हरिद्वार सीट से ही तीन और अल्मोड़ा व पौड़ी से दो-दो निर्दलीय प्रत्याशियों के पर्चे दाखिल किये गये हैं.\"\"

इस प्रकार अब तक प्रदेश में सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 52 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं. 

नामांकन करने वालों में टिहरी- गढ़वाल से साकेत बहुगुणा (कांग्रेस), माला राज्य लक्ष्मी शाह (भाजपा), शिव प्रसाद देवली (सीपीआई(एम), शीशपाल सिंह (बीएसपी) व राजू मौर्य (राष्ट्रीय गौरव दल), गढ़वाल-पौड़ी से भुवन चन्द्र खंडूड़ी (भाजपा), दीपक कुमार सूर्या (निर्दलीय), रेनू अग्रवाल (निर्दलीय), अल्मोड़ा से अजय टम्टा (भाजपा), भगवती प्रसाद (सपा), बहादुर राम (बसपा), नैनीताल- ऊधमसिंह नगर भुवन चंद्र जोशी (यूकेडी), आशाराम कश्यप (निर्दलीय), खष्टी सुयाल (निर्दलीय) और हरिद्वार से डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (भाजपा), आनंद कुमार वर्मा (निर्दलीय), राजेश्वर सिंह, (निर्दलीय), संजय गोयल (निर्दलीय), विशाल चौधरी (शिवसेना), अनिता सैनी (सपा), देवदत्त शर्मा (यूकेडी) और रेखा (पीस पार्टी) शामिल हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment