नैनीताल से चुनाव नहीं लड़ेंगे एनडी तिवारी

Last Updated 16 Apr 2014 01:02:57 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.


ND Tiwari (file photo)

सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आखिरी बार चुनाव लड़ना चाहते थे और उन्होंने अपने बेटे रोहित शेखर को टिकट दिए जाने की मांग पार्टी से की थी. लेकिन उनकी मांगें स्वीकार नहीं की गईं.

उन्होंने लखनऊ में मौजूद अपने करीबी सहयोगियों और समर्थकों को मंगलवार रात बताया कि उन्होंने नैनीताल के मतदाताओं पर उनके प्रतिनिधि के चुनाव की जिम्मेदारी छोड़ दी है और खुद को चुनावी दौड़ से दूर कर लिया है.

तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता यह तय करेगी कि मेरे साथ उस पार्टी ने धोखा किया है या नहीं और मुझे नीचे दिखाया है जिसकी मैंने ताउम्र सेवा की है.

88 वर्षीय तिवारी केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और गवर्नर सहित कई पदों पर रहे हैं और उन्होंने कहा कि सिर्फ समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने उनके प्रति सम्मान जताया है.

उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस नेताओं पर राज्य की हकीकत के बारे में पार्टी नेतृत्व को गलत जानकारी देने का भी आरोप लगाया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment