उत्तराखंड की वन परियोजना को जापान से 674 करोड़ रूपये का ऋण

Last Updated 16 Apr 2014 12:20:26 PM IST

उत्तराखंड की वन परियोजना के लिए जापानी एजेंसी ने 674 करोड़ रूपये के ऋण की मंजूरी दी है.


forest project in Uttarakhand (file photo)

देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जीका) ने उत्तराखंड में एक वन परियोजना के लिए करीब 674 करोड़ रूपये के ऋण की मंजूरी दी है.

जीका ने उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना के लिए नयी दिल्ली में भारत सरकार के साथ रिण समझौते पर हस्ताक्षर किया है.

जीका ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस समझौते पर 11 अप्रैल को हस्ताक्षर किया गया. यह ऋण रियायती दर पर 40 साल के लिए है जिसकी अवधि 10 साल के लिए और बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए ब्याज दर 0. 30 प्रतिशत है.

परियोजना का उद्देश्य पर्यावरण वातावरण को बेहतर करना और वन क्षेत्र में और इसके आसपास रहने वाले लोगों की आजीविका को बढ़ाना है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment