उत्तराखंड में चारधाम यात्रा समय पर शुरू करने के लिये सरकार कटिबद्ध

Last Updated 16 Apr 2014 10:47:43 AM IST

उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा को समय पर शुरू कराने के लिये कटिबद्ध है और यात्रा को सुगम,सुरक्षित बनाने के लिये युद्धस्तर पर तैयारी जारी है.


चार धाम यात्रा (फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने देहरादून में बताया कि प्रदेश के चार धाम तथा श्रीहेमकुण्ड साहिब की यात्रा के लिए सरकारी स्तर पर सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने की तैयारी हो रही है. इन यात्रा मार्ग को यातायात के लिए लगभग खोल दिया गया है. श्रद्धालु बेहिचक चारधाम तथा श्रीहेमकुण्ड साहिब के लिए आ सकते हैं.

आगामी 02 मई को गंगोत्री तथा यमुनोत्री, 04 मई को केदारनाथ, 05 मई को बद्रीनाथ तथा 25 मई को हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुलने की तिथियां निर्धारित की गयी हैं. पिछले वर्ष आयी आपदा के चलते चारधाम यात्रा को बीच में ही रोकना पडा था.

सूत्रों ने बताया कि श्रद्घालुओं की आस्था के केंद्र चार धाम तथा हेमकुण्ड साहिब की यात्रा को फिर से सुचारू रूप से शुरू करने को एक चुनौती मानते हुये राज्य सरकार ने इस यात्रा के लिये आवश्यक तैयारी लगभग पूरी करते हुये अपने नियत समय पर ही इसे शुरू करने की हरी झंडी दे दी है.

ऋषिकेश से बद्रीनाथ का मार्ग पूरी तरह से तैयार किया जा चुका है. केदारनाथ के नये पैदल मार्ग के लिए भीमबली से केदारनाथ के मध्य पुलिस एवं नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की एक संयुक्त टास्क फोर्स द्वारा लगातार कार्य जारी है.

सूत्रों के अनुसार केदारनाथ धाम और इसके मार्ग की व्यवस्था के लिए रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को विशेष तौर पर समन्वयक बनाया गया है. राज्य के मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने खुद केदारघाटी में सोनप्रयाग से लिंचोली के ऊपर तक लगभग 23 किमी के क्षेत्र में पुनर्निर्माण कायरें का मुआयना किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment