नेहरू के जन्मदिवस पर गोचर मेला शुरू

Last Updated 14 Nov 2012 04:32:22 PM IST

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर होने वाला उत्तराखंड का सुप्रसिद्ध गोचर मेला बुधवार से शुरू हो गया.


उत्तराखंड का सुप्रसिद्ध गोचर मेला (फाइल फोटो)

पिछले सात दशक से चल रहा यह मेला जनजाति उत्पादों एवं व्यापार को बाजार देने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिये भी विख्यात है. मेले में राज्य में तैयार उत्पादों का विक्रय एवं विकास कार्यक्रमों से जुड़ी योजनाओं को प्रदर्शनी के जरिये दिखाया जाता है.

मेले का शुभारंभ राज्य के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री हरक सिंह रावत ने किया. 

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोचर के मैदान में आजादी के पहले से अनवरत चल रहे इस मेले का सर्वप्रथम आयोजन 1943 में हुआ था.

हालांकि उस दौरान यह मेला नवंबर माह में ही होता था लेकिन इसके लिये कोई तारीख निश्चित नहीं थी.

बाद में नेहरू के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके सम्मान में 1960 से इस मेले के आयोजन की तिथि 14 नवंबर निश्चित कर दी गयी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment