भाजपा को 'रिमोट कंट्रोल' से सरकार नहीं चलाने देंगे : अखिलेश

Last Updated 09 Mar 2017 08:57:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में नए तरह के गठबंधन के संकेत दिए हैं.


(फाइल फोटो)

उन्होंने कहा है कि वह त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को \'रिमोट कंट्रोल\' से सरकार नहीं चलाने देंगे.

अखिलेश यादव ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन उत्तर प्रदेश में जीत हासिल करेगा.

यह पूछे जाने पर कि स्पष्ट जनादेश नहीं आने पर क्या वह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हाथ मिलाएंगे, अखिलेश ने कहा कि वह भाजपा को रिमोट कंट्रोल के जरिए उत्तर प्रदेश को नहीं चलाने देंगे.



बसपा प्रमुख मायावती के साथ जाने पर उन्होंने कहा, "मैं बसपा नेता को आदरसूचक शब्द (बुआ) से संबोधित करता हूं. इससे अधिक अभी मैं कुछ और नहीं कह सकता."

गुरुवार को सामने आए अधिकांश एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में किसी को भी बहुमत नहीं मिलने का अनुमान जताते हुए कहा गया है कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment