दुनिया को दिखाएंगे 'मेड इन उत्तर प्रदेश' : राहुल गांधी

Last Updated 06 Mar 2017 04:34:39 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी बुजुर्ग हो गये हैं इसलिए उत्तर प्रदेश में युवाओं की सरकार बनेगी और ये सरकार राज्य को 'दुनिया की फैक्टरी' बना देगी.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 'दुनिया की फैक्टरी' बनाएंगे और यहां के उत्पाद दुनिया भर में मिलेंगे, जिन पर 'मेड इन उत्तर प्रदेश' लिखा होगा.
   
राहुल ने जोनपुर में एक चुनावी सभा में वोटरों से कहा, ''हम आपके खून पसीने का फल आपको दिलाना चाहते हैं जबकि मोदी जी की बात करें तो आप काम करते हो लेकिन पूरा का पूरा फायदा मोदी जी 50 अमीर परिवारों को दे देते हैं.''
   
उन्होंने कहा, ''मैंने अखिलेश से कहा कि मोदी जी की आयु हो गयी है. वह बुजुर्ग हो गये हैं. मोदी जी की अच्छे दिन वाली पिक्चर फ्लाप हो गयी है, अब देखने को नहीं मिलेगी. उत्तर प्रदेश में हम युवाओं की सरकार लाएंगे.''


   
राहुल यहीं नहीं रूके, मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर कर दिया और कहा कि उनके लिए सरकार में कोई काम नहीं है. पूरा का पूरा काम मोदी जी कर रहे हैं. ''मोदी जी सब कुछ स्वयं करते हैं. इसरो ने राकेट भेजा, मोदी जी कहते हैं मैंने भेजा. अमेरिका जाकर ओबामा से गले मिलते हैं. सुषमा स्वराज जी से कहते हैं तुम बैठो यहां , मैं जा रहा हूं अमेरिका.''

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment