मोदी का पहला रोड शो फ्लाप, इसलिए कर रहे दूसरा : अखिलेश

Last Updated 05 Mar 2017 08:16:51 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोनभद्र में रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रोड शो फ्लॉप हो गया और इसी वजह से उन्हें दोबारा रोड शो करना पड़ रहा है.


अखिलेश यादव सोनभद्र में

सोनभद्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, \'दोबारा परीक्षा वही देता है जो फेल होता है. मोदी का एक रोड शो फेल हो गया इसलिए दूसरा कर रहे हैं, कितने रोड शो करेंगे?\'

उन्होंने कहा, \'मिर्जापुर में प्रधानमंत्री कह गए कि हर चीज में रेट चलता है. शिकायत में रेट, नौकरी में रेट, इसमें रेट, उसमें रेट. हम कहते हैं कि एक चीज का रेट बता दीजिए तो जो आप कहेंगे, हम मान लेंगे. हम तो रेट जानना चाहते हैं, लेकिन वो नहीं बता रहे हैं.\'



मोदी और भाजपा से सावधान रहने की अपील करते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को काम की बात करनी चाहिए, लेकिन वह मन की बात करते हैं और उनके मन की बात अब तक कोई समझा नहीं है. \'हमने कहा कि काम की बात कीजिए तो पीछे भाग रहे हैं.\'

मायावती पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि पत्थरों वाली सरकार से भी सावधान रहने की जरूरत है.

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने \'साइकिल\' की रफ्तार और तेज करने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment