यूपी चुनाव : पांचवें चरण में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में नेपाल से लगे तराई और पूर्वी अंचल के 11 जिलों की 51 विधानसभा सीटों के लिये मतदान सोमवार को संपन्न हो गया.
- 17:04 : यूपी में 5 बजे तक मतदान केंद्र पर आमद दर्ज करा चुके लोग ही डाल पाएंगे वोट
- 16:40 : 4 बजे तक 52 फीसदी मतदान दर्ज किया गया
- 15:39 : यूपी में पांचवें चरण में 3 बजे तक 49.19 प्रतिशत वोट डाला गया
- 15:16 : श्रावस्ती में 3 बजे तक 56.13 फीसद, सिद्धार्थनगर में 47 फीसद, अमेठी में 49.25 फीसद, सुलतानपुर में 48.5 फीसद वोट डाला गया
- 15:14 : वहीं 3 बजे तक गोंड में 46 फीसद, बस्ती में 50.73 फीसद और संतकबीर नगर में 48 फीसद वोट डाला गया
- 15:13 : 3 बजे तक फैजाबाद में 52.50 फीसद, बलरामपुर में 44.25 फीसद, बहराइच में 51.59 फीसद मतदान हुआ
- 13:50 : दोपहर 1 बजे तक 38.72 फीसद वोटिंग
- 13:06 : 1 बजे तक बलरामपुर में 38.7 फीसद, बहराइच में 38.57 फीसद, बस्ती में 39.61 फीसद और संतकबीर नगर में 39 फीसद वोट डाला गया
- 11:23 : यूपी में 11 बजे तक 27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया
- 11:22 : अमेठी से भाजपा प्रत्याशी गरिमा सिंह ने डाला वोट
- 11:02 : यूपी के कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा ने अंबेडकरनगर में अपना वोट डाला
- 9:43 : महंत ज्ञानदास ने अयोध्या में पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला
- 9:39 : शुरुआती दो घंटे में 10.77 फीसद मतदान दर्ज किया गया
- 9:33 : अयोध्या में बीजेपी सांसद विनय कटियार ने कहा, यहां विकास, रोजगार, शिक्षा सब दी गई है लेकिन राम मंदिर के बिना सब बेकार है, राम मंदिर बन के रहेगा.
- 9:29 : अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी अमिता सिंह ने अपने पति कांग्रेस सांसद संजय सिंह के साथ अपना वोट डाला
- 9:28 : अमेठी में पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं
- 9:27 : गायत्री प्रजापति ने जीत का दावा किया, कहा- अखिलेशजी के नेतृत्व में एक बार फिर सपा सरकार बनाएगी
- 9:24 : बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर में वोट डाले जा रहे हैं
- 9:23 : आज 11 जिलों की 51 विधानसभा सीटों के लिये वोट डाले जा रहे हैं
![]() यूपी की 51 सीटों पर वोटिंग जारी |
विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौर में अमेठी समेत 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान हुई. 5 बजे तक इस चरण में 57.36 फीसदी वोटिंग होने का अनुमान है. अमेठी, फैजाबाद की सीटों पर सबकी निगाहें हैं.
निर्वाचन आयोग के अनुसार पांचवें चरण में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर जिले की 51 विधानसभा सीटों के लिये अपराह्न चार बजे तक औसतन करीब 57 (अनुमानित) प्रतिशत वोट पड़े. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. शाम पांच बजे तक जो भी मतदाता मतदान केन्द्र में आमद दर्ज करा चुके हैं, उन्हें वोट डालने का मौका दिया जाएगा.
मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई. सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही थीं.
पांचवें चरण में करीब 83 लाख 80 हजार महिलाओं समेत कुल एक करोड़ 81 लाख 71 हजार 826 मतदाता हैं और इनके लिए 12 हजार 555 मतदान केन्द्र बनाये गये.
इस चरण में 40 महिलाओं समेत कुल 607 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अमेठी में सबसे अधिक 24 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे कम छह उम्मीदवार सिद्धार्थनगर की कपिलवस्तु और इटवा सीट पर हैं.
अंबेडकरनगर के आलापुर में सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया के निधन के कारण चुनाव आयोग ने यहां मतदान की तारीख नौ मार्च निर्धारित की है.
इस चरण में 2351 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिये पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय बल तथा पुलिस बल तैनात किया गया. मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये 52 सामान्य पर्यवेक्षक, 13 व्यय पर्यवेक्षक तथा छह पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किये.
वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा ने आलापुर जोड़कर कुल 52 सीटों में से 37 सीटें जीती थीं. भाजपा और कांग्रेस को पांच पांच सीटें मिली थीं जबकि बसपा को तीन और पीस पार्टी को दो सीटें हासिल हुई थीं. श्रावस्ती, बलरामपुर, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर में सपा प्रत्याशियों ने हर सीट पर जीत दर्ज की थी.
पांचवें चरण के चुनाव में अमेठी सीट से सपा के टिकट पर सरकार के विवादास्पद मंत्री गायत्री प्रजापति के साथ-साथ कांग्रेस उम्मीदवार अमिता सिंह और भाजपा प्रत्याशी गरिमा सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है.
इसके अलावा राज्य सरकार के मंत्री एस. पी. यादव (गैंसड़ी) विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह (तरबगंज) शंखलाल मांझी (जलालपुर) तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय (अयोध्या) तथा बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर (अकबरपुर) की सियासी किस्मत का फैसला भी ईवीएम में बंद हो गया.
| Tweet![]() |