उप्र में बसपा-सपा जीतीं तो कर्बला व कब्रिस्तान ही बनेंगे : आदित्यनाथ
Last Updated 26 Feb 2017 04:54:10 PM IST
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में राम मंदिर निर्माण मामले में कहा कि उत्तर प्रदेश में यदि भाजपा जीतेगी तो राम मंदिर के निर्माण का मार्ग साफ होगा.
![]() (भाजपा) के गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) |
उन्होंने कहा कि अगर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) जीतेंगी तो फिर कर्बला और कब्रिस्तान ही बनेंगे. उन्होंने कहा कि उप्र चुनाव राष्ट्र निर्माण का महोत्सव है.
योगी ने रविवार को गोरखपुर में आयोजित एक जनसभा में कहा, "उप्र की 22 करोड़ की आबादी जलालत झेल रही है. जिस धरती ने अटल जी जैसा प्रधानमंत्री और नानाजी देशमुख जैसा समाजसेवक दिया है, वह धरती बदहाली झेल रही है."
उन्होंने कहा, "उप्र विधानसभा चुनाव राष्ट्र के निर्माण का महोत्सव है. उप्र में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो पशु तस्करी रुकेगी और अवैध बूचड़खाने बंद होंगे."
| Tweet![]() |