चुनाव में हार देखकर मोदी ने बदला रास्ता : अखिलेश

Last Updated 22 Feb 2017 03:08:22 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के \'श्मशान और कब्रिस्तान\' तथा बिजली देने में धर्म के आधार पर भेदभाव सम्बन्धी बयान को लेकर सवाल उठने के बीच सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मोदी राज्य विधानसभा चुनाव की लड़ाई हार गये हैं.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाईल फोटो)

अखिलेश ने बहराइच में आयोजित एक चुनावी जनसभा में कहा कि अगर उनकी सरकार रमजान पर, दीवाली और क्रि समस पर भी 24 घंटे बिजली देती है, तो इससे लाभ तो जनता का ही होता है. पता नहीं प्रधानमंत्री जी को क्या दिखायी दे रहा है.

उन्होंने कहा ''क्या पता कल प्रधानमंत्री जी आ रहे हों, कोई बड़ा सपना दिखाकर चले जाएं. पता नहीं क्या कहकर चले जाएं. इसलिये हम आपसे पहले ही कहकर जा रहे हैं कि पिछली दीवाली से हमने हर शहर को 22 से 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी है. मोदी जी लड़ाई हार चुके हैं, इसीलिये अपना रास्ता बदल रहे हैं.''



अखिलेश ने कहा ''मोदी तो पुलिसवालों से भी कह गये कि थाने में समाजवादी लोग हैं. हमने तो ऐसा कहा नहीं. प्रधानमंत्री जी उनको भी इशारा कर गये कि पुलिसवालों समाजवादी पार्टी की मदद करो.''

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने गत 19 फरवरी को हमीरपुर में अपनी रैली में प्रदेश की सपा सरकार पर जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर किसी गांव में कब्रिस्तान है तो श्मशान भी होना चाहिये. इसके अलावा अगर रमजान पर 24 घंटे बिजली आती है तो दीवाली पर भी आनी चाहिये. उनके इस बयान की
खासी आलोचना हुई थी और इसे चुनाव को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश के तौर पर देखा गया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment