पीएम के बयान पर बोले अखिलेश, मोदी जी काम की बात कब करेंगे

Last Updated 12 Feb 2017 04:08:43 PM IST

अखिलेश ने उनके मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की ओर इशारा करते हुए रविवार को उनसे (मोदी) काम की बात करने को कहा.


अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

अखिलेश ने एक चुनावी सभा में कहा ‘वह (मोदी) कहते है कि सपा ने तमाम कारनामे किये. वह टीवी और रेडियो पर मन की बात करते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे काम की बात कब करेंगे.’
   
प्रधानमंत्री ने शनिवार को अखिलेश पर यह कहते हुए प्रहार किया था,‘अखिलेश जी कहते है कि काम बोलता है जबकि जबकि बच्चा बच्चा जानता है कि आपके कारनामे बोल रहे हैं.’ कुछ वर्षो पहले बदायूं में दो चचेरी बहनों के साथ हुए कथित बलात्कार काण्ड की ओर इशारा करते हुए अखिलेश ने कहा कि सभी दलों के नेता वहां जा पहुंचे और इतना शोर मचा कि मामला सयुक्त राष्ट्र संघ तक पहुंच गया मगर सीबीआई ने जांच के बाद प्रदेश सरकार को क्लीनचिट दे दी और सरकार को बदनाम करने का खुलासा हो गया.


    
अखिलेश ने यह भी कहा, ‘अच्छे दिन का वादा करके सत्ता में आने वालों का पतन शुरू हो गया है. 2017 विधानसभा चुनाव के बाद 2019 (लोकसभा चुनाव) में उनका सफाया हो जायेगा. उन्हे (भाजपा) बताना चाहिए कि लोगों के लिए क्या काम किया.’
    
पहले चरण की जिन 73 सीटो के लिए शनिवार को मतदान हुआ  उनमें सपा के सबसे आगे होने का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा कि आने वाले चरणों में भी यह सिलसिला जारी रहने वाला है और सपा को पुन: बहुमत मिलने वाला है. उन्होने कहा ‘हम अकेले अपने दम पर बहुमत ला सकते थे मगर कांगेस से गठबंधन इस लिए किया कि हम आराम से 300 से भी अधिक सीटे जीत लायें.’
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment