राहुल-अखिलेश का वाराणसी में रोड शो रद्द

Last Updated 10 Feb 2017 02:29:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का शनिवार को वाराणसी में प्रस्तावित बहुप्रतीक्षित रोड शो रद्द हो गया है. बताया जाता है कि संत गुरुदास की जयंती के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.


(फाइल फोटो)

संत रविदास की 10 फरवरी को जयंती है और इस मौके पर बनारस में कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिसके मद्देनर बहुत भीड़ जुटती है. लोग अगले दिन लौटते हैं. ऐसे में उसी दिन रोड शो के निर्णय को सही नहीं माना गया.

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को रोड शो रद्द होने की जानकारी दी. यह संदेश गुरुवार देर रात नई दिल्ली स्थित राहुल गांधी के कार्यालय से एक फोन कॉल के जरिये कांग्रेस की जिला इकाई के नेताओं को दिया गया.



रोड शो के लिए दूसरी तारीख तय करने पर विचार किया जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब यह रोड शो 17 या 18 फरवरी को हो सकता है.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ रही है. गठबंधन के दोनों युवा नेता इससे पहले लखनऊ, कानपुर और आगरा में रोड-शो कर चुके हैं, जिनमें लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment