अमित शाह शुक्रवार को मेरठ में करेंगे पैदलयात्रा

Last Updated 02 Feb 2017 09:19:43 PM IST

भाजपा के वोटों को समेकित करने के उद्देश्य से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को मेरठ में लगभग दो घंटे पदयात्रा करेंगे.


अमित शाह (फाइल फोटो)

इसके बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी. शाह की यह इस क्षेत्र में पहली पदयात्रा होगी जहां उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 फरवरी को मतदान होगा.

शाह की यह पदयात्रा ऐसे समय हो रही है जब भाजपा साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के स्थानों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जता रही है. क्षेत्र की 140 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 11 और 15 फरवरी को होगा.



भाजपा इस क्षेत्र को एक मजबूत गढ़ के तौर पर देख रही है. भाजपा उत्तर प्रदेश में त्रिकोणीय मुकाबले में शामिल है जिसमें सपा..कांग्रेस गठबंधन और बसपा शामिल हैं.

भाजपा का कहना है कि उसका मुख्य प्रतिद्वंद्वी सपा..कांग्रेस गठबंधन है, बसपा इस क्षेत्र में पारंपरिक रूप से मजबूत रही है जहां मुस्लिमों की अच्छी संख्या है.

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. मतदान 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी और चार एवं आठ मार्च को होगा. मतगणना 11 मार्च को होगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment