सात बार के विधायक को टिकट नहीं मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

Last Updated 27 Jan 2017 07:13:05 PM IST

वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट से सात बार विधायक रहे एक नेता को टिकट देने से इनकार करने पर भाजपा के कई असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने वाराणसी पार्टी विरोधी नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया.


(फाइल फोटो)

उन्होंने पार्टी के प्रदेश प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर का घेराव भी किया. उस वक्त वे वाराणसी एक बैठक कर रहे थे.
   
दोनों वरिष्ठ नेता काशी क्षेत्र के पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. काशी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के 14 जिले आते हैं.
   
वाराणसी दक्षिण सीट से मौजूदा विधायक श्याम देव राय चौधरी को टिकट देने से इनकार किए जाने पर प्रदर्शनकारी नाराज थे.


   
इससे पहले दिन में कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रवींद्रपुरी स्थित स्थानीय संसदीय कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment