सपा-कांग्रेस में गठबंधन तय, 105 सीट पर लड़ सकती है कांग्रेस: सूत्र

Last Updated 22 Jan 2017 10:42:05 AM IST

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन तय हो गया है और कांग्रेस 105 सीटों पर मान गई है.


सपा-कांग्रेस में गठबंधन तय

सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव रविवार को पार्टी के घोषणा पत्र को जारी करने के दौरान इसका ऐलान भी कर सकते हैं.

शनिवार को सपा के साथ गठबंधन पर जारी असमंजस की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमान संभाली और देर शाम अखिलेश यादव को फोन किया.

सोनिया के दखल के बाद दोनों पार्टियों के बीत बात बनती नजर आई.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 105 सीटों के लिए तैयार हो गई है.

इससे पहले शनिवार को दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन पाई थी, जिस पर समाजवादी पार्टी ने साफ किया था कि उसे कांग्रेस की मांगें और शर्तें मंजूर नहीं हैं.

सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा था कि गठबंधन ना होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार है और बातचीत अब आगे नहीं होगी.

उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को 100 सीटें ऑफर की गई तीं लेकिन कांग्रेस अपनी बातों पर अड़ी रही.

वहीं कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा था कि बातचीत अभी जारी है.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment