वाराणसी में पोस्टर: राहुल को कृष्ण, अखिलेश को दिखाया अर्जुन के रूप में
Last Updated 19 Jan 2017 12:35:43 PM IST
उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगे हैं जिनमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कृष्ण और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अर्जुन के रूप में दिखाया गया है.
![]() पोस्टर में राहुल कृष्ण, अखिलेश अर्जुन के रूप में |
ये पोस्टर ऐसे समय सामने आए हैं जब राज्य में सपा और कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने जा रही हैं.
पोस्टरों में राहुल गांधी सारथी बनकर रथ चलाते दिखते हैं, जबकि अखिलेश धनुष बाण लिए नजर आते हैं.
इन पर सपा का चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ भी है.
इसके साथ ही पोस्टर पर नारा लिखा है, ‘‘विकास से विजय की ओर चले दो महारथी.’’
| Tweet![]() |