भाजपा ने अपने मौजूदा चार विधायको पर भरोसा जताते हुये उन्हें फिर से मैदान में उतारा

Last Updated 17 Jan 2017 02:56:37 PM IST

कानपुर शहर और ग्रामीण की दस विधानसभा सीटों में से चार पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने पुराने विधायकों पर एक बार फिर भरोसा किया और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा उम्मीदवार बनाया है.


(फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी द्वारा कल शाम दिल्ली में जारी गयी प्रत्याशियों की सूची में कानपुर की महाराजपुर सीट से मौजूदा विधायक सतीश महाना को एक बार फिर टिकट मिली है.

वर्ष 1997 से लेकर 2003 तक भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे महाना इससे पहले वर्ष 1991, 1993, 1996, 2002 और 2007 में कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक थे.

साल 2012 में परिसीमन के कारण भौगोलिक स्थिति बदली तो वह महाराजपुर से विधायक बने. अब वह फिर आगामी विधानसभा चुनाव में महाराजपुर से मैदान में है.

शहर की आर्यनगर सीट से मौजूदा विधायक सलिल विश्नोई को भाजपा ने एक बार फिर मैदान में उतारा है. शहर के बीचोबीच की इस सीट पर विश्नोई वर्ष 2012 में चुनाव जीते थे.

इससे पहले वह साल 2002 और 2007 में जनरलगंज सीट से विधायक रहे. साल 2012 में परिसीमन के बाद जनरलगंज सीट खत्म होने पर आर्यनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतरे सलिल विश्नोई इसी सीट से चुनाव जीते. भाजपा ने विश्नोई पर चौथी बार भरोसा किया है.

गोविंदनगर सीट पर वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक सत्यदेव पचौरी को दोबारा मैदान में उतारा है. पचौरी इसी सीट पर 2012 में भाजपा के विधायक चुने गये थे. इससे पहले वह वर्ष 1991 में आर्यनगर सीट से भाजपा के विधायक रह चुके है.

भाजपा ने शहर की मुस्लिम बाहुल्य सीट कैंट से पार्टी ने इस बार मौजूदा विधायक रधुनंदन भदौरिया को टिकट दी है. भदौरिया पहली बार कैंट विधानसभा सीट से वर्ष 2012 में विधायक बने थे और भाजपा ने इस सीट पर दोबारा उन पर भरोसा जताया है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment