महाराष्ट्र में महायुति की जीत में योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का बड़ा योगदान : रामदास आठवले

Last Updated 29 Nov 2024 05:37:37 PM IST

केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री और आरपीआई के प्रमुख रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की जीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का बड़ा योगदान है। केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।


केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री और आरपीआई के प्रमुख रामदास आठवले

आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि यूपी में बसपा काफी कमजोर हो गई है। जिस तरह कांशीराम ने बसपा को यूपी में मजबूती से स्थापित किया, उसी तरह वह भी अपनी पार्टी को मजबूती देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे से महाराष्ट्र चुनाव में फायदा होने की बात कहते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी अब यूपी में भाजपा गठबंधन में आना चाहेगी। उन्होंने कहा कि यह नारा मुस्लिम विरोधी नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने यूपी में विकास के ढेर सारे काम कराएं हैं और कानून व्यवस्था चुस्त रखी है। आठवले ने कहा कि हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनके मित्र हैं, लेकिन संविधान खतरे में वाला उनका मुद्दा नहीं चला। रामदास ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोगों को केवल गुमराह कर रहे हैं। जब कांग्रेस चुनाव जीतती है, तो ईवीएम का मुद्दा नहीं उठाती है, जब हारती है तो इस पर सवाल करती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए। पिछली बार उन्होंने सीएम पद का त्याग किया और उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार कर लिया।

आठवले ने कहा मायावती का आधार कम होता जा रहा है। दलित मूवमेंट को आगे बढ़ने के लिए हमारी पार्टी काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में पंचायत चुनाव लड़ेगी। मंत्री ने कहा कि खड़गे, राहुल संसद के कामकाज में व्यवधान डाल रहे हैंं, वो कहते थे कि मोदी सरकार बनी तो सबको जेल भेज देंगे, मोदी सरकार तो बन गई, लेकिन कोई जेल में नहीं गया, बल्कि ये लोग वेल में आते है। उन्होंने दावा किया कि रिपब्लिकन पार्टी यूपी के सभी जिलों में संगठन खड़ा करेगी।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment