देश में लागू हो MSP गारंटी कानून, NEET छात्रों के साथ किसान संगठन : राकेश टिकैत

Last Updated 23 Jun 2024 08:59:03 AM IST

बागपत पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव हो गया और सरकार बन गई। दिल्ली में दो दिन पहले प्री-बजट को लेकर मीटिंग हुई लेकिन मीटिंग में किसान संगठन को नहीं बुलाया गया।


Rakesh tikait

क्या किसानों से सरकार बातचीत करना नहीं चाहती। केवल जो सरकारी किसान संगठन हैं, उनको बुलाकर उनकी सलाह ली गई।

राकेश टिकैत ने कहा कि 14 फसलों पर एमएसपी रेट बढ़ाई गई है। जब तक एमएसपी गारंटी कानून देश में लागू नहीं होगा, तब तक कोई लाभ नहीं होने वाला है। कानून लागू होना चाहिए। उस फसल को सरकार खरीदे या व्यापारी खरीदे। वो एमएसपी से कम पर ना खरीदे।

किसानों ने एमएसपी गारंटी कानून के लिए बड़ा आंदोलन भी किया था।

राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी जिस गुजरात मॉडल की बात करते हैं, एक बार जाकर देखिए।

नीट परीक्षा लीक को लेकर जो चर्चाएं चल रही हैं, वो गलत नहीं चल रही हैं। जो बच्चे मेहनत कर रहे हैं, उनको न्याय मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पीड़ित स्टूडेंट्स के साथ हमारा किसान संगठन खड़ा है। कोर्ट में इन मामले की सुनवाई होनी चाहिए। इस मामले जो भी दोषी हो, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

आईएएनएस
बागपत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment