CM Yogi Birthday: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आज मना रहें है अपना 52वां जन्मदिवस, PM मोदी, अमित शाह सहित BJP नेताओं ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को उनके 52वें जन्मदिन पर बधाई दी है. 5 जून को योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन होता है।
![]() मोदी ने योगी को जन्मदिन की दी बधाई (फाइल फोटो) |
लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा की सीटें कम होने की वजह से सीम योगी का जन्मदिन का उत्साह फीका पड़ गया है। हालांकि इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी सहित बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके 52वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में गरीबों के सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है।
एक्स पर एक पोस्ट में पीएम ने लिखा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वह उत्तर प्रदेश की प्रगति और गरीबों तथा दलितों के लिए काम कर रहे हैं। मैं उनकी लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"
आपकी आत्मीय एवं ऊर्जावान शुभकामनाएं मेरे लिए अथाह प्रेरणा का स्रोत हैं।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 5, 2024
आपके यशस्वी मार्गदर्शन में विरासत और विकास को संजोए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश' की संकल्पना साकार हो रही है।
शुभेच्छाओं हेतु हार्दिक आभार! https://t.co/KUyMcpt25V
गृहमंत्री अमित शाह ने भी योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है, उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।' योगी ने जवाब देते हुए कहा- आपकी भावपूर्ण मंगलकामनाओं हेतु हार्दिक आभार! आपकी शुभकामनाएं लोक-कल्याण के संकल्प की सिद्धि हेतु मुझे ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करती हैं।
आपकी भावपूर्ण मंगलकामनाओं हेतु हार्दिक आभार!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 5, 2024
आपकी शुभकामनाएं लोक-कल्याण के संकल्प की सिद्धि हेतु मुझे ऊर्जा व प्रेरणा प्रदान करती हैं। https://t.co/OffBhKgOgX
मुख्यमंत्री इस बार अपने जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम नहीं कर रहे हैं और उन्होंने समर्थकों से भी इस मौके पर कोई जश्न न मनाने का आग्रह किया है।
सीएम योगी पहले भी अपने जन्मदिन पर कोई बड़ा आयोजन नहीं करते थे।
| Tweet![]() |