CM Yogi Birthday: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आज मना रहें है अपना 52वां जन्मदिवस, PM मोदी, अमित शाह सहित BJP नेताओं ने दी बधाई

Last Updated 05 Jun 2024 10:19:59 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को उनके 52वें जन्मदिन पर बधाई दी है. 5 जून को योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन होता है।


मोदी ने योगी को जन्मदिन की दी बधाई (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा की सीटें कम होने की वजह से सीम योगी का जन्मदिन का उत्साह फीका पड़ गया है। हालांकि इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी सहित बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके 52वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में गरीबों के सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है।

एक्स पर एक पोस्ट में पीएम ने लिखा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वह उत्तर प्रदेश की प्रगति और गरीबों तथा दलितों के लिए काम कर रहे हैं। मैं उनकी लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"

 

गृहमंत्री अमित शाह ने भी योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है, उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।' योगी ने जवाब देते हुए कहा- आपकी भावपूर्ण मंगलकामनाओं हेतु हार्दिक आभार! आपकी शुभकामनाएं लोक-कल्याण के संकल्प की सिद्धि हेतु मुझे ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करती हैं।

 


मुख्यमंत्री इस बार अपने जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम नहीं कर रहे हैं और उन्होंने समर्थकों से भी इस मौके पर कोई जश्न न मनाने का आग्रह किया है।

सीएम योगी पहले भी अपने जन्मदिन पर कोई बड़ा आयोजन नहीं करते थे।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment