सीएम योगी पर राहुल के बयान पर राज्य भाजपा प्रमुख बोले- माफी मांगे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष

Last Updated 08 Feb 2023 10:40:52 AM IST

उत्तर प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की योगी आदित्यनाथ पर की गई टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है और उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।


बता दें, राहुल गांधी ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भाषा के चलते धार्मिक नेता नहीं कहे जा सकते। उन्होंने आगे कहा था, मुख्यमंत्री हिंदू धर्म को नहीं समझते हैं, अगर उनको हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं.. वो नहीं करते।

उनकी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, राज्य भाजपा प्रमुख भूपेंद्र चौधरी ने कहा, राहुल का बयान सिर्फ उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि वह एक मोहनिद्रा में हैं। उन्होंने राज्य का दौरा नहीं किया है और निश्चित रूप से यहां के विकास को नहीं देखा है जो एक्सप्रेसवे और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के रूप में दिखाई दे रहा है।

चौधरी ने आगे कहा, योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कानून का राज स्थापित किया है। गोरखनाथ मठ के मुख्य पुजारी योगी आदित्यनाथ पर उनकी टिप्पणी साबित करती है कि उन्हें न तो अतीत की जानकारी है और न ही वर्तमान के बारे में कुछ पता है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment