गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर EMU ट्रेन में लगी आग, कोई जनहानि नही, देखिए वीडियो

Last Updated 04 Jan 2023 11:42:23 AM IST

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी ईएमयू ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई।


गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर EMU ट्रेन में लगी आग, कोई जनहानि नही, देखिए वीडियो

आग लगते ही यात्रियों ने कोच से कूदकर जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी ईएमयू ट्रेन नंबर 04947 में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। यह आग ईएमयू ट्रेन के छत पर लगी थी। ईएमयू ट्रेन पर पेंट का डिब्बा गिरने के चलते ये आग लगी थी।

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बने एफओबी पर पेंटिंग का काम चल रहा था जिसके दौरान नीचे खड़ी इएमयू ट्रेन पर पेंट का एक डब्बा गिर गया। डिब्बा गिरने के बाद ट्रेन के छत पर स्पाकिर्ंग से आग लग गई।

ईएमयू ट्रेन के छत पर लगी आग को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना किसी जनहानि के इस आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद ट्रेन को दिल्ली की तरफ रवाना किया गया है।

गाजियाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पॉल ने आईएएनएस से बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई थीं। गनीमत रही आग फैली नहीं और इसकी चपेट में कोई यात्री नहीं आया। कोच के ऊपर की तरफ आग लगी थी। जिसपर काबू पा लिया गया।

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment