सुपरटेक ट्विन टावर गिराने का ट्रायल हुआ पूरा

Last Updated 10 Apr 2022 05:01:13 PM IST

नोएडा सेक्टर 93 स्थित करीब 100 मीटर ऊंची सुपरटेक ट्विन टावर गिराने के लिए ट्रायल पूरा हो गया है। भारत में इतनी ऊंची इमारत पहली बार गिराई जाएगी। 32 मंजिला ट्विन टॉवर को ढहाने का काम मुंबई की एडिफिस एजेंसी को दिया गया है।


सुपरटेक ट्विन टावर गिराने का ट्रायल

कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका की कंपनी डेमोलिशन एजेंसी को इस काम के लिए अपना सहयोगी बनाया है। ट्रायल के लिए इमारत में विस्फोटक लगाया गया और सुरक्षितपूर्ण तरीके से इस प्रिक्रिया को पूरा कर लिया गया है।

अब सब कुछ ठीक रहा तो 22 मई को इस इमारत को जमींदोज कर दिया जाएगा। हालंकि थोड़ी देर में वरिष्ठ अधिकारी इस बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे। धमाके के बाद सभी अधिकारी इमारत के अंदर मुआयना करने पहुंचे हैं। ये टावर सुपरटेक बिल्डर ने अवैध तरीके से बनाए थे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने ध्वस्त करने का आदेश दिया है।

इमारत को गिराने की तैयारी के बीच इमारत के आस पास पुलिस बल तैनात किया गया है और उस सड़क को भी बंद कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। जिसके तहत विस्फोट के वक्त पड़ोसी इमारतों के लोग बाहर नहीं निकलेंगे।

ट्विन टावर को तोड़ने में करीब 18 करोड़ का खर्च आएगा, अंदाजा है कि इमारत से करीब 25 हजार टन मलबा निकलेगा। हालंकि अभी बेसमेंट और 13वें फ्लोर में वोस्फोटक की मदद से ब्लास्ट किया जाएगा और इमारत की 5 पिलर में ब्लास्ट किया जाएगा।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment