योगी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हैक, साइबर सेल करेगी जांच
Last Updated 10 Apr 2022 05:58:51 AM IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शुक्रवार आधी रात को अज्ञात हैकर द्वारा हैक करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
![]() योगी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हैक, साइबर सेल करेगी जांच |
साथ ही इस मुकदमे की जांच डीजीपी मुख्यालय के साइबर सेल को सौंपी गयी है जिसकी मॉनिटरिंग सीधे डीजीपी मुकुल गोयल कर रहे हैं।
यूपी पुलिस ने हैकर की शिनाख्त के लिए ट्विटर इंडिया से भी संपर्क साधा है ताकि हैकर के ई-मेल और आईपी एड्रेस के जरिए उसे दबोचा जा सके।
हालांकि प्रथमदृष्टया यह हरकत किसी विदेश में बैठे हैकर की प्रतीत हो रही है।
| Tweet![]() |