प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से की मुलाकात

Last Updated 03 Mar 2022 07:17:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों के साथ मुलाकात की। यूक्रेन से लौटे इन छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से मुलाकात

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले विद्यार्थियों में वाराणसी के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से ताल्लुक रखने वाले छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए जौनपुर और चंदौली गए थे। इसी दौरान उन्होने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यूक्रेन से लौटने वाले इन विद्यार्थियों के साथ मुलाकात की।

दरअसल, यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच वहां फंसे हजारों भारतीयों को सकुशल स्वदेश वापस लाने के लिए भारत ने ऑपेरशन गंगा चला रखा है। इस अभियान को गति देने के लिए भारत ने अपने 4 केंद्रीय मंत्रियों को भी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा हुआ है। प्रधानंमत्री मोदी के निर्देश के बाद भारतीय वायुसेना भी जोर-शोर से ऑपेरशन गंगा अभियान में जुटी हुई है।

इससे पहले, बुधवार को सोनभद्र की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए चलाए जा रहे अभियान का जिक्र करते हुए कहा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होने कहा था कि आज दुनिया में जो हालात बने हैं वो आप देख रहे हैं। यह भारत का बढ़ता सामथ्र्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं। मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बदलते हुए समय में भारत को और ज्यादा ताकतवर बनना ही होगा। भारत तभी ताकतवर बनेगा जब दूसरे देशों पर भारत की निर्भरता कम से कम होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली/ वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment