मथुरा के एक मंदिर में नमाज पढने का आरोपी फैजल दिल्ली में मिला

Last Updated 02 Nov 2020 08:47:48 PM IST

मथुरा जनपद के एक मंदिर में कथित तौर पर नमाज पढने वाले फैजल खान का सोमवार को दिल्ली के जामिया नगर में होने का पता चला और उत्तरप्रदेश पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


मथुरा के एक मंदिर में नमाज

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया, ‘‘आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें अलग-अलग ठिकानों पर भेजी गई थीं। इनमें से एक टीम ने फैजल खान को दिल्ली स्थित जामिया नगर से हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद से उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर ऐसा करने के पीछे उसका इरादा क्या था? उसने ऐसा किसके कहने पर किया?’’       

मथुरा में बीते दिनों ब्रज चौरासी कोस की यात्रा करने वाले दिल्ली निवासी फैजल खान और उसके एक मित्र की नन्दगांव के नन्द भवन मंदिर परिसर में नमाज पढने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आयी थी।    

इस मामले में मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी ने ‘खुदाई खिदमतगार‘ संस्था का सदस्य बताए जा रहे फैजल खान और तीन अन्य के खिलाफ दो सम्प्रदायों के बीच धार्मिक उन्माद फैलाने, धार्मिक आस्था और विास को चोट पहुंचाने व उपासना स्थल को अपवित्र करने जैसे आरोपों में नामजद मुकदमा दर्ज कराया।      

एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक चंद्र ने बताया कि पूछताछ का दौर खत्म हो जाने के बाद ही तय किया जाएगा कि आरोपी को कब मथुरा लाना है।     

गौरतलब है कि चार दिन पूर्व घटी इस घटना के बाद शनिवार को देर रात ‘कौमी एकता मंच’ से जुड़े मधुवन दत्त चतुव्रेदी ने ‘प्रेम की मिसाल‘ के तौर पर मंदिर में नमाज़ पढ़े जाने के चार फोटो पोस्ट किए गए तो रविवार को विवाद शुरू हो गया। कुछ लोगों ने संदेह जताया कि मंदिर में नमाज पढने के पीछे इन लोगों की मंशा कुछ और ही रही होगी।       
मंदिर के सेवायतों व ब्राहम्ण समाज के लोगों ने मिलकर मंदिर प्रांगण का गंगा-यमुना के जल से शुद्ध किया और बाकायदा हवन-यज्ञ कर शुद्धिकरण किया।     

मंदिर के सेवायतों में वरिष्ठ आचार्य हरिमोहन गोस्वामी ने कहा, ‘फैजल की नन्दलाला के प्रति श्रद्धा-भक्ति तो हमें समझ आती है, परंतु नमाज़ अदा करते हुए फोटो डालना पाखण्ड जान पड़ता है। गोस्वामी समाज इस कृत्य की घोर निन्दा करता है। इससे भी जरूरी बात यह है कि इस सबके पीछे इन लोगों का कोई छिपा मकसद भी हो सकता है.

भाषा
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment