यूपी: फ्रांस पर बयान को लेकर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ FIR

Last Updated 02 Nov 2020 03:28:25 PM IST

फ्रांस में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले को लेकर मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने एक बयान दिया था। उनके खिलाफ हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।


मशहूर शायर मुनव्वर राणा (फाइल फोटो)

मामला इंस्पेक्टर दीपक पांडे की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पांडे ने शायर पर सामाजिक सद्भाव और सांप्रदायिक शांति भंग करने का आरोप लगाया है।

राणा ने कथित तौर पर हत्याओं को सही ठहराते हुए हमलावर का समर्थन किया था।

मुनव्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम को बदनाम करने के लिए कैरिकेचर बनाए जाते हैं। इस तरह के कृत्य लोगों को फ्रांस के मामले में चरम कदम उठाने के लिए मजबूर करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उसने भी वही किया होगा जो उनकी जगह वहां था।

इस बीच, मुनव्वर राणा ने कहा कि यह मुकदमा वह उसके तार्किक अंत तक लड़ेंगे।

शायर ने कहा, "अगर इस सरकार की वश चले तो वह मुझे बिकरू जनसंहार मामले के लिए भी जिम्मेदार करार दे देगी।"

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment