आगरा के DM बोले, प्रियंका गांधी का दावा सही नहीं

Last Updated 23 Jun 2020 02:53:35 PM IST

आगरा के जिलाधिकारी ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के एक ट्वीट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि शहर में 48 घंटों के भीतर 28 मौतें हुई हैं।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

डीएम प्रभु नारायण तिवारी ने प्रियंका गांधी को ईमेल किए गए एक पत्र में कहा कि ये दावे आधारहीन और भ्रामक हैं।

पत्र में यह भी कहा गया, "कोरोना योद्धा महामारी के प्रसार की जांच के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और इस तरह की खबरों से उनका मनोबल कम होगा और साथ ही आम आदमी पर भी इनका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।"

जिला अधिकारी ने प्रियंका से 24 घंटे के भीतर एक शुद्धिपत्र जारी करने को कहा, ताकि लोगों को सच्चाई का पता लग सके।

उन्होंने कहा कि पिछले 109 दिनों में आगरा में 1,136 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 79 की मौत हुई है।

उन्होंने कहा, "48 घंटे में 28 मौतों की खबर पूरी तरह से झूठ है।"

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment