उत्तर प्रदेश हिंसा में PFI का हाथ!

Last Updated 01 Jan 2020 03:53:42 AM IST

यूपी पुलिस ने इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध की मांग की है।


उत्तर प्रदेश हिंसा में PFI का हाथ!

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में इस संगठन का हाथ होने का संदेह है।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने मंगलवार को बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर पीएफआई पर प्रतिबंध की मांग की गयी है। उत्तर प्रदेश में इस संगठन के प्रमुख वसीम और 16 अन्य कार्यकर्ताओं को नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा का कथित रूप से मास्टरमाइंड माना जाता है।

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रतिबंधित सिमी नये रूप में सामने आया है और राज्य में हुए बलबे में पीएफआई की भूमिका साबित हुई है। जांच से सच्चाई सामने आ रही है।

अगर सिमी किसी भी अन्य रूप में फिर से सामने आया तो उसे कुचल दिया जाएगा। पीएफआई को प्रतिबंधित किये जाने के बारे में पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि प्रक्रिया चल रही है। ऐसे संगठनों को पनपने की इजाजत नहीं दी जा सकती। आवश्यकता पड़ी तो उस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

पुलिस ने पिछले सप्ताह बताया था कि वसीम हिंसा का कथित मास्टरमाइंड था। लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने संवाददाताओं से कहा था कि हमने हिंसा के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment