यूपी के सभी 18 पुलिस रेंज में होंगे साइबर थाने और फॉरेंसिक लैब

Last Updated 01 Nov 2019 12:57:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के सभी 18 पुलिस रेंज में साइबर थानों और फॉरेंसिक लैब की स्थापना की जाए और इसके लिए आवश्यक मानव संसाधन की भर्ती प्रक्रिया को भी शीघ्रता से आगे बढ़ाया जाए।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में फॉरेंसिक विश्वविद्यालय की स्थापना का काम तेजी से आगे बढ़ाया जाए।     

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ये निर्देश गुरुवार रात यहां लोक भवन में पुलिस के प्रशासनिक और आवासीय भवनों के निर्माण के संबंध में गृह विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान दिए।     

इस प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस विभाग में प्रस्तावित विभिन्न भवन निर्माण कार्यों और उनकी डिजाइन के संबंध में जानकारी दी।      

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्य को मानकों के अनुसार, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूरा करें।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए अलग से टीम गठित की जाए।

उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी इन कार्यों की गुणवत्ता परखेंगे।

अवस्थी ने बताया कि 322 थानों में महिला और पुरुष बैरक और विवेचना कक्ष, पीएसी की 31 वाहिनियों में 200-200 क्षमता की बैरक, 44 पुलिस लाइन में महिला और पुरुष हेतु अलग-अलग हॉस्टल, 36 थानों और 14 चैकियों में भवन निर्माण, 68 नये अग्निशमन केन्द्र का निर्माण और नौ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों की क्षमता बढ़ाकर दोगुनी की जा रही है।    

उन्होंने बताया कि इन निर्माण कार्यों के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 2,198 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment