गाय के पेट से पॉलीथिन निकालने की लाइव सर्जरी देख भावुक हुए पीएम मोदी

Last Updated 11 Sep 2019 10:16:28 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मथुरा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यहां उन्होंने पं. दीनदयाल वृहद पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान मोदी ने गौ-सेवा भी की और टीकाकरण की जानकारी ली।

मोदी ने आरोग्य मेला में आए पशु पालकों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। पशु चिकित्सा और पशुपालन के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रधानमंत्री ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

गायों के पेट से पॉलीथिन निकालने का लाइव ऑपरेशन देखकर प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए। वहीं, मुख्यमंत्री योगी के चेहरे पर भी दर्द छलक आया। प्रधानमंत्री मोदी ने रोजाना कूड़ा बीनने वाली महिलाओं से जाना कि किस तरह से कूड़े से प्लास्टिक को अलग किया जाता है।

उन्होंने गायों की नस्लों के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रीय गोकुल मिशन के द्वारा पशुओं का संवर्धन किया जा रहा है। पशु चारे को किस तरह से उगाया जाए यह भी प्रदर्शनी में शामिल है। प्रधानमंत्री ने मंच से विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह और संजीव बलियान भी मौजूद रहे।



 

आईएएनएस
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment