प्रयागराज: विहिप की धर्म संसद में चर्चा का केंद्र बिंदु रहेगा राम मंदिर

Last Updated 01 Feb 2019 11:09:10 AM IST

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की धर्म संसद में शुक्रवार को चर्चा का केंद्र हिंदू अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण रहेगा।


धर्म संसद में चर्चा का केंद्र बिंदु रहेगा राम मंदिर (फाइल फोटो)

दो दिवसीय इस धर्म संसद के अंतिम दिन संत महात्माओं की संख्या बढने की संभावना है।    

विश्व हिंदू परिषद के महासचिव मिलिंद परांदे ने बताया, ’धर्म संसद के आज दूसरे दिन राम मंदिर का मुद्दा चर्चा के केंद्र में रहेगा। यह धर्म संसद दोपहर एक बजे शुरू होगी जिसमें सर संघचालक मोहन भागवत, राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और सभी अखाड़ों के आचार्य महामंडलेरों के रहने की संभावना है।’    

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को शुरू हुई इस धर्म संसद में सबरीमाला को लेकर चल रहे संघर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू समाज को सचेत किया था और कहा था कि हिंदू समाज की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नई नई योजनाएं चल रही हैं।    

धर्म संसद में पहले दिन जगद्गुरू रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य जी महाराज, जगद्गुरू रामानुजाचार्य हंसदेवाचार्य जी महाराज, निर्मल पीठाधीर श्रीमहंत ज्ञानदेव, स्वामी जितेंद्रनाथ, सतपाल महाराज, स्वामी वियोगानंद जी महाराज, नृत्यगोपालदास जी महाराज, अखाड़ों के प्रतिनिधियों सहित 200 से अधिक संत उपस्थित रहे थे।

भाषा
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment