योगी ने किया नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन

Last Updated 25 Jan 2019 03:44:25 PM IST

नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच बहुप्रतीक्षित एक्वा लाइन मेट्रो का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन हो गया।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आवास और शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सेक्टर 137 स्थित मेट्रो स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया।     

इस दौरान मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्टेशन का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने तकरीबन 1450 करोड़ की लागत से बनने वाली छह परियोजनाओं का उद्घाटन और तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी के समानांतर बने नया यमुना पुल, सेक्टर 33 स्थित शिल्प हाट और बुनकर भवन, सेक्टर 108 में स्थित ट्रैफिक पार्क, दादा दादी पार्क, शाहदरा ड्रेन के पुल का चौड़ीकरण, चिल्ला रेगुलेटर से सेक्टर 14 होकर महामाया पुल तक एलिवेटेड रोड, डीएसई रोड पर अगापुर से स्पेशल इकोनॉमिक जोन तक बनने वाले एलिवेटेड रोड, सेक्टर 94 में बने कमांड कंट्रोल सेंटर, सेक्टर 62 के मातृ और बाल सदन, सेक्टर 51, 52, 71, 72 स्थित अंडरपास आदि परियोजनाएं शामिल हैं।      

इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ के साथ गौतमबुध नगर के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। 

एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो में सवार होकर ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन तक पहुंचे। वहां से निकलकर मुख्यमंत्री ने ओप्पो मोबाइल कंपनी और टेक्ना इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड सहित आठ मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों के क्लस्टर का विधिवत शिलान्यास किया। इन सभी इकाइयों का निर्माण 2020 तक पूरा हो जाएगा।   

गौरतलब है कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं। मेट्रो सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा स्थित डिपो स्टेशन तक चलेगी। इसका न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये तय किया गया है। स्मार्ट कार्ड धारकों को किराए में 10 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। इसके निर्माण में 5,503 करोड़ रुपए की लागत आई है।     

एक्वा मेट्रो शुरू होने से ग्रेटर नोएडा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ-साथ लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक आलोक टंडन, कार्यकारी निदेशक पी डी उपाध्याय, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण और यमुना एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण कुमार सिंह, डीएमआरसी के निदेशक मंगू सिंह के अलावा पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment