मदरसे बंद नहीं हुए तो IS आतंकियों की गिरफ्त में आ जाएगा देश: रिजवी

Last Updated 22 Jan 2019 03:22:15 PM IST

अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्राथमिक स्तर तक के सभी मदरसों को बंद करने का सुझाव दिया है।


उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी (फाइल फोटो)

रिजवी ने प्रधानमंत्री को सोमवार को लिखे गए पत्र में दावा किया कि अगर देश में प्राथमिक स्तर तक के मदरसे बंद नहीं किए गए तो 15 साल के बाद देश के आधे से ज्यादा मुसलमान आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा के समर्थक हो जाएंगे।    

उन्होंने यह भी दावा किया कि कश्मीर में बहुत बड़ी तादाद में आईएसआईएस के समर्थक खुले तौर पर दिखाई दे रहे हैं जहां मदरसों में इस्लामी तालीम लेने वाले बच्चों को आर्थिक मदद देकर इस्लामी शिक्षा के नाम पर उनको दूसरे धर्म के लोगों से अलग किया जा रहा है।   

  

रिजवी ने कहा कि ऐसी स्थिति में उनका सुझाव है कि प्राथमिक स्तर तक के सभी मदरसों को बंद कर दिया जाए ताकि बच्चों को दसवीं कक्षा तक सामान्य शिक्षा दी जा सके और उसके बाद अगर कोई छात्र धर्म प्रचार के क्षेत्र में जाना चाहे तो 10 वीं कक्षा से मदरसे में दाखिला ले ले।    

मालूम हो कि शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी इससे पहले भी कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं जिन पर खासा विवाद हुआ है।      

वह अयोध्या में विवादित भूमि पर राम मंदिर के निर्माण और लखनऊ में ‘मस्जिद-ए-अमन’ बनाने का समर्थन कर चुके हैं।

 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment