कुम्भ मेले में राष्ट्रपति करेंगे गांधीवादी पुनरुत्थान सम्मेलन का उद्घाटन

Last Updated 14 Jan 2019 07:46:01 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 17 जनवरी को यहां कुम्भ मेले में गांधीवादी पुनरुत्थान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

महात्मा गांधी द्वारा 1932 में स्थापित हरिजन सेवक संघ के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में गांधीजी के विचारों की आज के समय में प्रासंगिकता पर चिंतन किया जाएगा।     

परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अरैल क्षेत्र में लगे संस्था के शिविर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुम्भ में हम कैसे स्वच्छता, समरसता और सद्भाव का संदेश दे सकें, इसके लिए संगम तट पर गांधीवादी पुनरुत्थान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति 17 जनवरी को करेंगे।’’     



उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। हम महात्मा गांधी की 150वीं वषर्गांठ मनाने जा रहे हैं। ऐसे में गांधी के विचारों पर चिंतन, मंथन होगा और उससे निकले अमृत को सभी के बीच बांटा जाएगा।

भाषा
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment