नोएडा में सार्वजनिक जगहों पर नमाज अता करने पर पाबंदी से विवाद

Last Updated 25 Dec 2018 08:07:49 PM IST

नोएडा में पुलिस की ओर से सेक्टर 58 के अधिकतर बहुराष्ट्रीय कंपनियों को उनके कर्मचारियों को खुली जगहों पर प्रार्थना करने से मना करने वाले आदेश से मंगलवार को विवाद उत्पन्न हो गया।


नोएडा में सार्वजनिक जगहों पर नमाज अता करने पर पाबंदी

नोएडा में पुलिस की ओर से सेक्टर 58 के अधिकतर बहुराष्ट्रीय कंपनियों को उनके कर्मचारियों को खुली जगहों पर प्रार्थना करने से मना करने वाले आदेश से मंगलवार को विवाद उत्पन्न हो गया। नोटिस में स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी गई है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर कंपनियां जिम्मेदार होगी।

हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल ने स्पष्ट किया कि नोटिस किसी 'धर्म विशेष' के लिए जारी नहीं किया गया है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि नोटिस में खुली जगहों पर नमाज अता करने वाले मुस्लिमों को निशाना बनाया गया है।



एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि नोएडा में सेक्टर 58 के कम से कम एक दर्जन कंपनियों को संबंधित पुलिस स्टेशन ने नोटिस भेजा है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment